मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने गांवों में श्मशानघाट की कमी पर उठाया सवाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब की 16वीं विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आज सुबह शुरू हो गई। दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान पायल के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने गांवों में श्मशानघाट की कमी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हर एक गांव में एक श्मशानघाट होने के कारण लोगों को आ रही समस्यां से अवगत करवाया।
उधर, पायल से ‘आप’ विधायक मनविंदर ग्यासपुरा के गांवों में श्मशान घाट को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि हां गांवों में एक से अधिक श्मशानघाट हैं। ग्रामीण विकास योजना के तहत दो से एक श्मशानघाट करने वाले गांवों को 5 लाख की ग्रांट दी जाती है। पिछली सरकार ने इसका प्रचार नहीं किया।
धालीवाल ने कहा कि यह योजना 2016-17 में बादल सरकार के दौरान बनाई गई थी, जिसके बारे में ज्यादातर गांवों को जानकारी नहीं थी। अब वह इस योजना का प्रचार कर रहे हैं। ग्राम सभाओं के तहत लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गांवों में 2 या इससे अधिक श्मशानघाट हैं।
(जी.एन.एस)