पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का निधन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : बंगाली टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का निधन हो गया है। सोनाली चक्रवर्ती ने 31 अक्टूबर की सुबह कोलकाता के अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि सोनाली चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। सोनाली चक्रवर्ती के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
सोनाली चक्रवर्ती ने हिट बंगाली टीवी सीरियल गत छोला में काम किया था। सोनाली चक्रवर्ती ने कई और टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। साल 2002 में आई फिल्म ‘हार जीत’ में सोनाली चक्रवर्ती की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। फिल्म ‘बंधन’ में भी सोनाली चक्रवर्ती ने गहरी छाप छोड़ी थी।
(जी.एन.एस)