प्रधानमंत्री आवास योजना : 21,340 नये मकानों के निर्माण के लिये 664.17 करोड़ रुपये स्वीकृत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के 126 शहरी स्थानीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21,340 नये मकानों के निर्माण के लिये 664,17,53,700 रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की 20वीं बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मंत्रालय, नवा रायपुर में शुक्रवार को योजनान्तर्गत हितग्राहियों के लिये 21,340 नये मकानों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है. समिति ने 21,340 आवासों के निर्माण की अनुशंसा की। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव अलार्मेल मंगई डी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एनएन एक्का, छत्तीसगढ़ आवास बोर्ड के आयुक्त अय्याज फकीरभाई तंबोली, निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन जयप्रकाश मौर्य, राज्य शहरी विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौमिल रंजन चौबे और अन्य बैठक में शामिल हुए।