परनीत कौर ने की पंजाब से नांदेड़ के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की मांग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटियाला : पूर्व विदेश राज्यमंत्री और पटियाला से सांसद परनीत कौर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पंजाब से पवित्र हजूर साहिब नांदेड़ के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की मांग की है। इस संबंधी उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है। अपने पत्र में परनीत कौर ने कहा कि तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का एक अत्यंत सम्मानित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है और हर साल पंजाब और दुनिया भर से लाखों तीर्थयात्री वहां नतमस्तक होने के लिए जाते हैं।
कोविड-19 महामारी से पहले पंजाब से श्री हजूर साहिब, महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध थीं परंतु कोविड दौरान ये उड़ाने बंद कर दी गई थीं। कोविड खत्म होने के बाद अब देश में अधिकांश उड़ानों को फिर से शुरू करने के बाद भी पंजाब से श्री हजूर साहिब सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं है जिस कारण तीर्थयात्रियों विशेष रूप से वृद्धों, रोगियों और शारीरिक रूप से विकलांग भक्तों को पवित्र गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
(जी.एन.एस)