प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे को लेकर सड़कों पर उतरे बीएनपी के हजारों समर्थक

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ढाका : बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के हजारों समर्थकों ने यहां राजधानी में “विशाल रैली” कर प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और आम चुनाव कराने की मांग की। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सात सांसदों ने हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के विरोध में अपने-अपने इस्तीफे देने की घोषणा की। रैली स्थल ढाका के गोलपबाग इलाके में कड़ी सुरक्षा निगरानी की जा रही है। पार्टी के नेताओं ने राजधानी ढाका शहर के पूर्वी हिस्से में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने “शेख हसीना वोट चोर है” नारा लगाया।
(जी.एन.एस)