वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारियां शुरू, 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा बजट, विभागों से प्रस्ताव आमंत्रित
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक सबसे ज्यादा 1.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ बजट 2024-25: प्रदेश में 2024-25 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीस से अधिक विभागों के साथ बैठक में बजट पर चर्चा हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, 2023-24 के बजट में अधिकतम सात फीसदी की बढ़ोतरी का आदेश शासन से मिला है, इसलिए इस बार बजट 1.30 से 1.35 लाख करोड़ रुपये के बीच रहेगा. साथ ही विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की जानकारी भी मांगी गई है. ऐसे में संकेत साफ है कि नई सरकार के गठन के बाद विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज हो जाएगी.
वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक
पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों में रिक्त पदों के लिए भी बजट में प्रावधान किया जा रहा है. सरकार ने वाणिज्य कर, राजस्व, खनिज, परिवहन से लेकर राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है. इससे पहले वित्त विभाग ने सभी विभागों को 30 नवंबर तक बजट प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं |
वाणिज्य कर विभाग को 11 हजार करोड़ रुपये का राजस्व राजस्व में प्रमुख योगदान देने वाले
विभागों को राजस्व संग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. वाणिज्यिक कर विभाग (राज्य जीएसटी) ने अक्टूबर माह तक 11,900 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है, जो लक्ष्य का 54 प्रतिशत है. वाणिज्य कर विभाग ने इस वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा है |
चुनावी वादा पूरा करने में खर्च होंगे 65 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा
आर्थिक विश्लेषकों के मुताबिक विधानसभा चुनाव घोषणापत्र मेंकांग्रेस-बीजेपी ने जो घोषणाएं की हैं, उन पर 65 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है. इनमें धान खरीदी, किसानों की कर्ज माफी, एलपीजी सब्सिडी, महिला स्व-सहायता समूहों की कर्ज माफी आदि शामिल हैं। वित्त विभाग के मुताबिक, वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर विभिन्न बैंकों और वित्त समूहों का 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
साल दर साल बढ़ता गया बजट का आकार
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 1.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 से 17 फीसदी ज्यादा था. साल 2014-15 में बजट का आकार पहली बार 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा था. पूरक समेत इसका कुल आकार 54 हजार 710 करोड़ रुपये था. यह 2013-14 से 24 फीसदी ज्यादा था. 2018 में डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी सरकार का 83 हजार 179 करोड़ रुपए का आखिरी बजट पेश किया था. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल2019 में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अपना पहला बजट पेश किया। 2022-23 में इसका आकार 1 लाख 4 हजार करोड़ रुपये और 2023-24 में 1.21 लाख करोड़ रुपये होगा, जिसमें 6,031 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया।