अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : देश की आंखंे जहां जम्मू कश्मीर की प्रसिद्ध धार्मिक अमरनाथ यात्रा पर टिकी हैं वहीं प्रशासन ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इस वर्ष यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु सुरक्षाबलों के अतिरिक्त बल जम्मू कश्मीर पहुंचना शुरू हो गये हैं। हर रोज सुरक्षाबलों की अतिरिक्त चार कंपनियां कश्मीर पहुंच रही हैं। यह कंपनियां बेस केंप, हाईवे, अमरनाथ की पवित्र गुुफा के पास और संवेदनशील जगहांे पर तैनात होंगी।
जम्मू कश्मीर में यात्रा की सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हर रोज ऐवरेज के तौर पर सुरक्षाबलों की चार कंपनियां आ रही हैं। सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और बीएसएफ की कंपनियां घाटी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मइ्र के अंत तक सब कंपनियां आ जाएंगी और उसके बाद उन्हें नियुक्त करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गृह सचिव अजय कुमार भल्ला श्रीनगर पहुंच गये हैं और उन्होंने यात्रा संबंधी बैठकों को आरंभ कर दिया है।
(जी.एन.एस)