दस्तार दिवस एक्ट पास करने का शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने किया स्वागत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अमृतसर : कनाडा के मैनिटोबा राज्य की विधानसभा द्वारा दस्तार दिवस एक्ट पास करने का शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने स्वागत किया। इस एक्ट के अनुसार कनाडा के मैनिटोबा राज्य में अब प्रतिवर्ष 13 अप्रैल को पगड़ी दिवस मनाया जाएगा।
एडवोकेट धामी ने कहा कि दस्तार सिख होने का अहम हिस्सा है और आज पूरी दुनिया में रह रहे सिख दस्तार सजा कर सिख पहचान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में सरकारी तौर पर दस्तार को सम्मान मिलना खुशी और तसल्ली की बात है। यह दुनिया भर में रह रहे सिखों के प्रयासों और उनकी उपलब्धियों के कारण ही संभव हो रहा है।
धामी ने कानपुर में 1984 में किए गए कत्लेआम के 4 दोषियों की गिरफ्तारी का स्वागत किया और सभी दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। 1984 में देश के कई हिस्सों में सिखों का कत्लेआम किया गया था जिसके दोषी अभी भी फरार हैं। शिरोमणि कमेटी के प्रधान ने कहा कि जब तक प्रत्येक दोषी को कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक पीड़ित सिखों के दिलों को शांति नहीं मिलेगी।
(जी.एन.एस)