रात आठ बजे रोपवे हादसे के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात आठ बजे देवघर रोपवे हादसे के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘आज शाम 8 बजे, पीएम नरेंद्र मोदी देवघर में भारतीय वायुसेना, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे, जो बचाव कार्यों में शामिल थे।’
रामनवमी के दिन त्रिकूट पर्वत रोपवे की तार हुक से उतर गई जिससे रोपवे की ट्रॉलियां नीचे की तरफ झुक गई। जिसके बाद सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। 1500 से 2000 फीट की उंचाई पर 25 केबल कारों में फंसे 48 लोगों में से 46 लोगों को लगभग 46 घंटे के अथक प्रयास के बाद वायुसेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना के जवानों ने एमआई 17 हेलीकॉप्टरों की मदद से बचा लिया जबकि तीन की मौत हो गयी एवं 12 अन्य घायल हो गए थे। वहीं, दो की मौत हेलीकॉप्टर से बचाये जाने के दौरान नीचे गिर जाने से हुई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा थाकि देवघर में रोप वे हादसे में केबल कारों में फंसे सभी 48 लोगों में से 46 लोगों को बचा लिया गया है जबकि दो अन्य की केबल कारों से बचाये जाने के दौरान नीचे गिर जाने से मौत हो गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं लेकिन संतोष की बात है कि बहुत विपरीत परिस्थितियों में फंसे 46 बच्चों, महिलाओं एवं अन्य लोगों को वायुसेना, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचच बल के जवानों ने मिलकर बचा लिया। पूरी घटना को बहुत पीड़ादायक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा थाकि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के उन्होंने आदेश दिये हैं और जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(जी.एन.एस)