हल्द्वानी में रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हल्द्वानी : नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनसतर्कता विभाग की टीम ने कथित रूप से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग ने सुबह अपना जाल बिछाया और लाल को कथित रूप से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि रजिस्ट्रार कानूनगो ने उससे काम करवाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। वहीं पुलिस अधीक्षक, सतर्कता प्रह्लाद मीणा ने बताया की टीम रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ कर रही है, उसे बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।
(जी.एन.एस)