प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर में संत रविदास के भव्य मंदिर, स्मारक का भूमिपूजन किया
प्रधानमंत्री सौ करोड़ के मंदिरों और 1582 करोड़ से अधिक की सड़कों के भूमिपूजन और ढाई हजार करोड़ के कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी लोकार्पण करेंगे।
सागर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सागर के बरतुमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास के भव्य मंदिर, स्मारक का भूमि पूजन किया गया
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल जी एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की गरिमामयी उपस्थिति में सागर के बड़तूमा में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर एवं स्मारक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने संत रविदास… pic.twitter.com/cJsfE1mVpn
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 12, 2023
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें खजुराहो एयरपोर्ट से सागर के बड़तूमा पहुंचना होगा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते बरतुमा, ढाना और आसपास के तीन किमी क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी के मुख्य आतिथ्य में सागर जिले के बरतुमा में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल का भूमिपूजन एवं समरसता यात्रा संपन्न।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मुख्य आतिथ्य में बड़तूमा, जिला सागर में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल का भूमिपूजन एवं समरसता यात्रा का समापन #रविदासधाम_मध्यप्रदेश https://t.co/tPhHNCmfXi
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 12, 2023
श्री मोदी एनएचएआई की भारत माला परियोजना के तहत 1582.28 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.वे ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ढाना पहुंचे हैं |
प्रधानमंत्री के गांव ढाना की जनसभा में भारतमाला परियोजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की दो परियोजनाओं के तहत 1582.28 करोड़ रु. की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करेंगे। दोनों परियोजनाओं के तहत इन सड़कों की लंबाई करीब 96 किमी होगी. पहला प्रोजेक्ट – इसकी सड़क टू-लेन होगी। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से गुजरते हुए और राज्य की राजधानी भोपाल जिले के अशोक नगर और चंदेरी से गुजरते हुए (चंदेरी अपनी रेशम साड़ियों, ऐतिहासिक किलों/पहाड़ियों और परिदृश्यों के लिए विश्व प्रसिद्ध है)प्रसिद्ध है। साथ झांसी को जोड़ेगा।
तीन किमी क्षेत्र में ड्रोन, हॉट बैलून पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने बारतूमा एवं ढाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून एवं अन्य पर प्रतिबंध लगा दिया है. बारतूमा, ढाना और आसपास के तीन किमी क्षेत्र में उड़ती वस्तुएं। को बैन कर दिया गया है। यह आदेश जिला दंडाधिकारी ने कानून व्यवस्था एवं विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिया है. आदेश 11 अगस्त से प्रभावी होगा. धारा 144 के अंतर्गत इस क्षेत्र को रेड जोन/ नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।