प्रियंका गांधी ने रायपुर में किया रोड शो, सीएम भूपेश बघेल भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रायपुर में रोड शो किया. इस रोड शो में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (14 नवंबर) शाम को राजधानी रायपुर में रोड शो किया। छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए इस महीने की 17 तारीख को मतदान होगा |
प्रियंका गांधी वाड्रा की एक झलक पाने के लिए सड़क और आसपास की इमारतों पर भीड़ जमा हो गई. कई लोग हाथ हिलाते दिखे. वहीं उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लिए और लहराते नजर आए. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम मोदी जिम्मेदारी के सिंहासन पर बैठे हैं और उन्हें सवालों का जवाब देना होगा.
मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि ”पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं
मुझे गाली दे रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं.” मैं भी ओबीसी से हूं. जब वे गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने संशोधन किया और ओबीसी के अंतर्गत आ गये. आप जिम्मेदारी के सिंहासन पर बैठे हैं और आपको सवालों का जवाब देना होगा। आप जातीय जनगणना क्यों नहीं करते? आप किस बात से भयभीत हैं? जब आलोचना होती है तो वह पीएम पद को लेकर होती है, किसी व्यक्ति विशेष को लेकर नहीं.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अगर सबसे बड़े झूठे को खोजा जाएगा तो पीएम मोदी का नाम आएगा
“अगर आप सबसे बड़े झूठे को खोजते हैं, तो पीएम मोदी का चेहरा सामने आता है। यह सब 17 नवंबर तक चलेगा। इसका आनंद लेना चाहिए। जब आप लड़ नहीं सकते, तो आप ईडी को सामने रख देते हैं। साजिशकर्ता और क्या कर सकते हैं? कर सकते हैं।” ?” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं छत्तीसगढ़ से चावल खरीदता हूं और लोग जानते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं. ये सिर्फ बयानबाजी है |
शहर के राजीव गांधी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद
प्रियंका ट्रक में बने रथ पर सवार हुईं. उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजधानी रायपुर की अलग-अलग सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद थे. प्रियंका के रथ पर ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ था. देशभक्ति गीतों की तेज आवाज के बीच रथ धीरे-धीरे शहर के तेलघानी चौक की ओर बढ़ा और करीब सात किलोमीटर की दूरी एक घंटे से अधिक समय में तय करने के बाद स्टेशन रोड में समाप्त हुआ |
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास (रायपुर शहर दक्षिण), पंकज शर्मा (रायपुर ग्रामीण), कुलदीप जुनेजा (रायपुर शहर उत्तर) और विकास उपाध्याय (रायपुर शहर पश्चिम) वाड्रा मौजूद रहे. . के साथ रथ पर सवार थे. प्रियंका के रोड शो में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे और उनके हाथ में पार्टी के झंडे थे.
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए
रोड शो के बारे में लिखा, ”प्रियंका जी के इस रोड शो को लेकर जनता का उत्साह दर्शाता है कि कांग्रेस ने जनता का विश्वास जीता है, समाज का हर वर्ग समर्थन कर रहा है.” कांग्रेस।” हम मजबूती से एक साथ खड़े हैं और इस बार 75 वोटों से प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं।’
कांग्रेस ने लिखा
”मातृशक्ति की बुलंद आवाज से हमारी माताएं-बहनें बहुत उत्साहित हैं, श्रीमती. प्रियंका गांधी वाद्रा जी. उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस सरकार न सिर्फ उन्हें सालाना 15 हजार रुपये देगी, बल्कि हर बार सिलेंडर भरवाने पर 500 रुपये की सब्सिडी भी देगी.
प्रियंका का रोड शो शहर के कोतवाली चौक
सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतला माता चौक, आरडी तिवारी स्कूल, आमापारा चौक और अग्रसेन चौक से भी गुजरा। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरने वाले इस रोड शो की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.
छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर सात नवंबर को मतदान हुआ था. शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. बुधवार शाम को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. विधानसभा चुनाव मतगणना तीन दिसंबर को होगी.