पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। गत दिवस वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब का बजट पेश किया गया था। आज विधानसभा में बजट पर चर्चा की जाएगी। वहीं बजट को लेकर विरोधी दलों द्वारा सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। गौरतलब है कि बजट सत्र 24 जून से शुरू हुआ था। इस दौरान 27 जून सोमवार को पंजाब का बजट पेश किया गया। यह बजट सत्र 30 जून तक चलेगा।
(जी.एन.एस)