'किसानों की कर्जमाफी का वादा' शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'बेरोजगार युवाओं के साथ मजाक...'

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को झूठ की मशीन बताया

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के तरफ से क्रिकेट मैच में भारत की हार का जिम्मेदार पीएम मोदी को बताने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सारा देश देशभक्ति के जुनून से भरा हुआ था और यह चाहता था कि क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत जीते क्योंकि खेल भी देशभक्ति का एक प्रतीक है. यदि प्रधानमंत्री मोदी वहां गए तो हमारे लिए यह गर्व का विषय है, लेकिन कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री मोदी से इतना डरते हैं इतना वैर रखते हैं कि भारत के मैच हारने पर ये लोग खुशी मनाते हैं।

राजस्थान और मध्यप्रदेश में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया, जिसके कारण राजस्थान में 19,422 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई है. वहीं बेरोजगार युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर मजाक किया गया और राजस्थान में फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया. जिसके कारण किसानों को अपना बाजरा मिट्टी के भाव बेचना पड़ा है. बहन-बेटियों के सम्मान के साथ राजस्थान में खिलवाड़ हुआ है, और कांग्रेस सरकार के मंत्री शर्मनाक बयान देते हैं कि ये मर्दों का प्रदेश है. तुष्टिकरण तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार का मूल मंत्र रहा है. इन लोगों ने हिंदू त्योहारों पर शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाया और धारा 144 तक लगा दी।

राहुल-प्रियंका झूठ की मशीन- सीएम शिवराज

प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के युवराज की टिप्पणी बताती है कि इन लोगों की मति हर ली गई है. देश आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त करके इसे लोक सेवा दल बना देना चाहिए, लेकिन नेहरू नहीं माने. अब राहुल गांधी महात्मा गांधी की बात को पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह खत्म कर देंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का जीवन बदला है. आम आदमी के जीवन को काफी हद तक सरल बनाया है. पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि सहित अनेक ऐसे काम हैं जिनसे देश में लाखों करोड़ों लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है।

इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन-जन के मन में बसे हुए हैं. मध्यप्रदेश हो या राजस्थान कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा दोनो भाई-बहन झूठ की मशीन हैं. प्रियंका वाड्रा मध्यप्रदेश में कहती है कि राम 13 वर्ष के लिए वनवास गए थे आप खुद देखिए देश का बच्चा-बच्चा जानता है प्रभु श्री राम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे, लेकिन प्रियंका गांधी को नहीं पता है. मध्यप्रदेश में कुछ लोग कहते हैं कि केवल कुछ हजार लोगों को ही रोजगार मिले हैं, जबकि 50 हजार को तो नियुक्ति पत्र मैने अपने हाथ से बांटे हैं।

घर-घर नहीं पहुंच रहा पानी- शिवराज सिंह

मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार साढ़े चार साल तो रिसोर्ट में रही और चुनाव में जब 06 माह शेष बचे तो  झूठी घोषणाओं का अंबार लगा दिया. राजस्थान की जनता जानती है, कि अशोक गहलोत सरकार कुशासन का पर्याय बन चुकी है. आज भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नंबर वन है सरकार के योजना भवन से करोड़ों रुपए नकदी और सोना बरामद होता है. यह पहली घटना है जब किसी सरकारी कार्यालय से सोना और पैसा बरामद हो रहा है।

वहीं जल जीवन मिशन का उद्देश्य घर-घर नल से पानी पहुंचाने का था, लेकिन राजस्थान में इस योजना में भी लगभग 20 हजार करोड़ का घोटाला किया गया. प्रदेश में 5 साल के दौरान 11 लाख अपराध के मामले दर्ज होते हैं .साइबर क्राइम में राजस्थान नंबर वन सांप्रदायिक दंगों के मामलों में यहां रिकॉर्ड ही टूट गया जबकि हुए मध्य प्रदेश में मजाल जो कोई आंख उठाकर भी देख ले. गहलोत सरकार ने प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button