'महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने सीएम भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये', ED का बड़ा दावा, भड़की कांग्रेस
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लेकर ईडी के दावों पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ आरोप लगाकर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी समर के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बड़ा दावा किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार (3 नवंबर) को कहा कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एजेंसी आगे की जांच कर रही है. ईडी के इस दावे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी की इज्जत खराब करना आसान है. मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए किसी को बुलाओ. इससे बड़ा मजाक क्या होगा |
बघेल ने कहा, ”ईडी की चतुराई देखिए कि उस व्यक्ति के बयान का खुलासा करने के बाद
छोटे से वाक्य में लिख दिया कि बयान जांच का विषय है. अगर जांच नहीं हुई है तो एक व्यक्ति के बयान पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करना न केवल ईडी की मंशा को उजागर करता है बल्कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बुरी मंशा को भी उजागर करता है |
कांग्रेस ने क्या कहा?
ईडी के बयान पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ”छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निश्चित हार से डरे हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करने के लिए अपने आखिरी और एकमात्र बचे हुए हथियार, मोदीअस्त्र (ईडी) का इस्तेमाल किया है।” उन्होंने आगे कहा, ” छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी का कवच है। प्रधानमंत्री मोदी की डराने-धमकाने की रणनीति मतदाताओं के संकल्प को और मजबूत करेगी |
ईडी ने गुरुवार (2 नवंबर) को ही छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में नकद जब्त किए थे. इसमें 15.59 करोड़ रुपये का मिला बैंक बैलेंस भी फ्रीज/जब्त किया गया |
ईडी ने क्या कहा?
ईडी ने बयान में कहा, ”असीम दास से पूछताछ, उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से कई खुलासे हुए हैं चौंकाने वाले आरोप. यह पता चला है कि महादेव पहले भी ऐप प्रमोटर भूपेश बघेल को नियमित भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।’ एजेंसी ने बताया कि असीम दास एक साहूकार है |
टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि ये सिर्फ आरोप हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान भी हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। हमें इसकी उम्मीद थी. हम इसके लिए तैयार थे. ये लोग (बीजेपी) खुद को चुनाव हारता हुआ देख रहे हैं, ऐसे में ये सब तो होगा ही. वे आरोप लगाकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं |
बीजेपी ने क्या कहा?
ईडी के दावे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रमन सिंह ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि बघेल ने महादेव ऐप की मदद की है. उन्हें जांच का सामना करना पड़ेगा। जांच एजेंसियों पर हमलावर हैं बघेलमुख्यमंत्री बघेल लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ में उतरने वाले सभी विशेष विमानों की जांच की जाए. आख़िर डिब्बों में क्या पैक होकर आ रहा है?छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए. प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख बीजेपी भर-भरकर रुपया ला रही है |
इन एक्टर-एक्ट्रेस का आया नाम
महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी कई बॉलिवुड एक्टर और एक्ट्रेस को भी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है. इसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा सहित कई लोग हैं.
बता दें कि राज्य में सात नवंबर और 17 नवंबर दो चरणों में चुनाव है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.