मेडिकल कोलाज फीस सालाना 40 लाख करने का प्रस्ताव खारिज
प्राइवेट कॉलेजों में एमडी और एमएस की फीस नहीं बढ़ेगी, तीन सत्रों के लिए फीस तय
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ बिलासपुर के निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी और एमएस (पीजी कोर्स) की फीस सालाना 33 से 40 लाख रुपए करने का प्रस्ताव प्रदेश की फीस विनियामक समिति ने खारिज कर दिया है। दो कॉलेजों ने अधिक खर्च और लोन का हवाला देकर मेडिकल पीजी की सालाना फीस बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। समिति ने मप्र और महाराष्ट्र के निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस का हवाला देते हुए इसे नामंजूर तो किया है, तीन सत्रों के लिए फीस भी तय कर दी।
मेडिकल स्टूडेंट्स से बॉन्ड भरवा लिया था :
पता चला है कि निजी कॉलेजों में अपने मेडिकल स्टूडेंट्स से बॉन्ड भरवा लिया था कि अगर समिति ने फीस बढ़ाई तो अतिरिक्त राशि छात्रों को देनी होगी। निजी मेडिकल कॉलेजों से पीजी यानी एमडी और एमएस छात्रों के लिए यह राहत है। एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के दौरान ही दो निजी मेडिकल कॉलेजों श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई और रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए फीस चार गुना करने का निर्णय लिया था।
दोनों काॅलेजों ने फीस 33.85 लाख से लेकर 39.85 लाख रुपए करने का फैसला लिया था और प्रस्ताव शासन को भेजा था। इन संस्थानों ने फैकल्टी, मानव संसाधन पर अधिक खर्च और बड़े लोन के ब्याज भुगतान का हवाला दिया था। साथ ही लैब, किताबों, शासन से स्टायपेंड में 26 फीसदी वृद्धि करने पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को भी फीस बढ़ाने का कारण बताया गया था। हालांकि इन कालेजों के छात्र इसके विरोध में थे।
समिति को प्रस्ताव :
कॉलेजों ने फीस तय करने के बाद मंजूरी के लिए फीस विनियामक समिति को भेजा था। समिति ने दोनों कॉलेजों का पक्ष सुना और कहा कि पड़ोसी राज्य मप्र के निजी कॉलेजों में क्लीनिकल पाठ्यक्रमों में फीस 13 लाख से 16 लाख और नॉन क्लीनिकल में फीस 7 लाख से 9.50 लाख रुपए है। महाराष्ट्र में 13.20 लाख से लेकर 8.15 लाख रुपए है।
अब सालाना 10 लाख रुपए :
फीस विनियामक समिति ने भिलाई के निजी कालेज में क्लीनिकल के लिए 9,85,54 रुपए तथा नॉन क्लीनिकल के लिए 7,99,187 रुपए सालाना फीस तय की है। इसी तरह, रायपुर के निजी मेडिकल कालेज में क्लीनिकल के लिए फीस 9,31,484 रुपए और नॉन क्लीनिकल के लिए 7,45,187 रुपए तय की गई है।