राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में श्रीनगर में जमकर प्रदर्शन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : कश्मीरी पंडितों ने राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में श्रीनगर में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट की तरफ मार्च करने का प्रयास किया पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आंसू गैस के गोले दागे। कश्मीरी पंडितों ने बडगाम में एयरपोर्ट मार्ग को रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने राहुल भट्ट की हत्या को लेकर नारेबाजी की और जांच की भी मांग की। उन्होंने सड़कमार्ग को जाम कर दिया जिससे घंटों तक मार्ग पर जाम लगा रहा। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोेले दागे। आपको बता दें कि कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को कल आतंकियों ने गोली मार दी थी। उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
(जी.एन.एस)