जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 116 आयुष्मान कार्ड, 41 कृत्रिम अंग, 26 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण, 184 मरीजों को चश्मा का किया गया वितरण

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

राजनांदगांव : जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त जिला स्तरीय नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव में किया गया। इस अवसर पर शिविर में दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए जनसामान्य, दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होने तथा विशेषज्ञों द्वारा उपचार एवं परामर्श के कारण दोनों जिलों के लगभग 2907 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, कलेक्टर राजनांदगांव श्री डोमन सिंह, कलेक्टर मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने शिविर का अवलोकन किया। कलेक्टर राजनांदगांव श्री डोमन सिंह ने आज प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शिविर में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि काफी दूरदराज क्षेत्रों से लोग आए हैं। उन्हें योजनाबद्ध तरीके से सेवाएं दी गई हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही इस शिविर में सेवाएं देने वाले सभी विभाग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज यहां शिविर में जिन मरीजों का ईलाज किया गया है, उनका फॉलोअप लेंगे। शासन-प्रशासन की ओर से जनसामान्य की स्वास्थ्य जागरूकता के लिए यह पहल की गई है। ताकि दूरस्थ अंचल के लोग इस शिविर से लाभान्वित हो सकें और उन्हें आसानी से चिकित्सा सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें।

कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने कहा कि राजनांदगांव कलेक्टर श्री डोमन सिंह के सहयोग से संयुक्त रूप से जनसामान्य के स्वास्थ्य परीक्षण तथा दिव्यांग मरीजों की पहचान के लिए के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया हैं। यहां बहुत अच्छा शिविर का आयोजन हुआ है। आने वाले समय में नये जिले मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में भी स्वास्थ्य शिविर कराएंगे। सभी मरीजों का फॉलोअप लेते हुए उनके स्वास्थ्य ठीक होने तक आगे कार्य करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार ने कहा कि सभी ने शिविर में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई, योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन के लिए सभी को बहुत धन्यवाद। मरीजों को चिन्हांकित कर उनके उपचार के लिए शिविर तक लाया गया। इसके लिए एसडीएम, सभी जनपद सीईओ को बहुत धन्यवाद। दोनों जिलों के मरीजों एवं अधिकारी सभी मरीजों का फॉलोअप लिया जाएगा। मरीजों को यहां तक लाने के समुचित व्यवस्था की गई और सभी डॉक्टर, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों का योगदान और सहभागिता रही। शिविर में 2907 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें 184 दिव्यांग पंजीयन, 116 आयुष्मान कार्ड, 41 कृत्रिम अंग, 230 खून-पेशाब जांच, 237 जनरल मेडिसिन, 176 मनोरोग एवं मेडिसीन, 258 नेत्र जांच, 110 शिशु रोग, 174 अस्थि रोग, 56 दन्त रोग, 1 मुख कैंसर, 63 नशा मुक्ति, 17 स्त्री रोग, 121 नाक-कान-गला रोग, 56 ऑडियोमैट्री, 8 कैंसर, 902 अन्य बीमारी, 26 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण, 184 मरीजों को चश्मा वितरण किया गया। शिविर में डॉक्टरों को शाल व प्रशस्ति पत्र तथा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित इस शिविर में कृत्रिम अंग हेतु हाथ-पैर हेतु नाप एवं चिन्हांकन, अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच एवं परामर्श, दिव्यांगजन की जांच व परीक्षण पश्चात नि.शुल्क सर्टिफिकेट वितरण, दंत परीक्षण एवं उपचार, स्कूल एवं आंगनबाड़ी में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों की जांच व परीक्षण पश्चात नि:शुल्क सर्टिफिकेट वितरण, स्कूल के चिहांकित बच्चों को श्रवण यंत्र, एमआर किट, रोलेटर, व्हील चेयर, सीपीचेयर, वाकर का वितरण, समान्य कैंसर, मुख कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर की जांच एवं परीक्षण तथा मरीजों की पहचान परामर्श एंव उपचार, नेत्र परीक्षण, उपचार एवं चश्मा वितरण, ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का परामर्श एवं सेल्फ केयर किट का वितरण, तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद से मुक्ति हेतु जांच परामर्श व दवा वितरण, मानसिक स्वास्थ हेतु काउंसलिंग एवं उपचार, वाकर व वाकिंग स्टिक का वितरण, शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा जांच एवं परामर्श, स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच एवं परामर्श, नाक-कान-गला जांच विशेषज्ञ एवं परामर्श ऑडीयोमेट्री जांच, सामान्य स्वाथ्य परीक्षण (जनरल मेडीसीन) मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार, बीपी व शुगर तथा वजन की जांच एवं उपचार, पैथोलॉजी जांच खून व पेशाब जांच, परिवार नियोजन हेतु परामर्श, चिन्हांकित हितग्राहियों को श्रवण यंत्र का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण किया गया।

शिविर में ग्राम अर्जुनी से दिव्यांग श्री गानेश्वर अपने पैरों की माप देने आये थे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेने आये हैं। ऐसे शिविर के आयोजन से आसानी से सभी कार्य हो रहे हैं और शासन की योजना का लाभ मिल रहा है। ग्राम अमलीडीह के श्री रोहित साहू ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है। यहां दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने आये थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिल जाने से मुझे यात्रा भत्ता मिलेगा। पदोन्नति में मदद मिलेगी एवं अन्य सुविधाएं मिलेगी। इस शिविर के आयोजन के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। ग्राम खैरा के श्रीमती तुलसा टंडन ने बताया कि उनके हाथ-पैरों में सूजन आ रही थी। उनका इलाज करवाने आई है। ग्राम कल्लूबंजारी से आये दिव्यांग श्री हरिचन्द्र पटेल ने बताया कि आज उन्हें शिविर में ट्राइसाईकिल मिली है। पहले कही आने-जाने में दिक्कत होती थी। लेकिन ट्रायसाईकिल से उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोढ़ीटोला के दिव्यांग श्री टुम्मन निषाद ने बताया कि वे आज शिविर में अपने हाथों की माप देंगे और बाद में उनके हाथों का केलीपर बनेगा और यूडीआईडी कार्ड मिलेगा। उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम पैरी के श्री उत्तम मरकाम ने आधार कार्ड बनवाने पर बहुत खुशी जाहिर की। डोंगरगढ़ के ग्राम कटली से आई सुलक्षणा वर्मा ने बताया कि उन्हें दांत में दर्द था। उन्होंने कहा कि यहां बहुत अच्छा इलाज किया गया और नि:शुल्क दवाईयां दी गई। ग्राम बगदई से आई चंद्रकली ने बताया कि उनके आंखों में आंसू आ रहे हैं और धुधंला दिखाई दे रहा है। यहां बहुत अच्छा ईलाज किया जा रहा है। नि:शुल्क आई ड्रॉप एवं दवाईयां दी जा रही है। बगदई की ज्ञान बाई एवं उदासा बाई ने बताया कि यहां ब्लड प्रेशर की दवाई नि:शुल्क मिली है।

कृत्रिम अंग के लिए पुष्पा एवं निर्मल ने दी हाथ एवं पैरों की माप कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने स्वास्थ शिविर में मानपुर विकासखंड के बुधियारिन बाई से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को बैशाखी प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मानपुर विकासखंड के ग्राम ईरा के दिव्यांग समीर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम आड़ेझर की दोनों पैरों से दिव्यांग चित्रलेखा अपने मामा श्री किशोरी लाल के साथ शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने आई थी। ग्राम थुआडबरी निवासी दिव्यांशी यादव अपने दाहिने कान का इलाज कराने आई थी। उन्होंने बताया कि एक दुर्घटना के कारण उनके दाहिने कान से सुनाई देना बंद हो गया है। मानपुर विकासखंड के ग्राम बरेली की 56 वर्षीय छेरकिन बाई को चलने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें शिविर में बैशाखी दिया गया। ग्राम बसेड़ी की बुधवार को बैशाखी दी गई। मानपुर विकासखंड के हेलईकला निवासी अस्थि बाधित निर्मल अंधारे, ग्राम कोहका के अस्थि बाधित पुष्पा सिन्हा कृत्रिम अंग और दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेने आए थे। मानसिक रोग से पीडि़त दोडके निवासी श्री सुमित कुमार डकने पिता श्री रुद्र प्रताप डकने को प्रमाण पत्र मिला। इसके साथ ही मानसिक रोगी नारायण सरोनी, ग्राम हिरागांव की सीमा निषाद, ग्राम आड़ेझार की युगेश्वरी को, कौडूटोला की आसीलाल, जोबटोला के सुरेश कुमार, बरार मुंडी के तुलाराम शिविर में शामिल हुए।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button
23:10