पंजाब सरकार एक्शन मोड में : गन हाउसों की चेकिंग शुरू

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
होशियारपुर : पंजाब में हाल की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। इन्हीं आदेशों के तहत होशियारपुर शहर के तमाम गन हाउसों में खुद आला अधिकारी पहुंचे। अधिकारी हथियारों और उनके द्वारा जारी किए गए लाइसेंस की जानकारी और जांच में जुट गए हैं।
इस मौके पर उच्चाधिकारियों ने कहा कि पंजाब भर में हाल की घटनाओं को देखते हुए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जो आदेश आए हैं, उसके अनुसार हथियारों की दुकानों से संपर्क कर जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि हथियारों के लाइसेंस किसे और किन परिस्थितियों में जारी किया गया। इसके अलावा उन्होंने लाइसेंसी हथियारों के साथ तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई इस तरह से हथियारों का प्रदर्शन करता नजर आया या कोई शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(जी.एन.एस)