आपदा प्रबंधन विभाग के साथ पुष्कर सिंह धामी ने की बैठक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। उससे संबंधित सभी तैयारियां हों, जिसके लिए बैठक हुई। पिछले साल 17-18 अक्टूबर को आपदा आई थी, जिसकी जानकारी हमें पहले मिल गई थी तो हमने अच्छे से तैयारी की थी जिससे जान-माल को नुकसान नहीं हुआ था। वहीं सीएम ने कहा कि आगे भी कोई घटना ना हो इसे लेकर बैठक हुई है।
(जी.एन.एस)