उत्तराखंड के प्रवासी निवासियों से मुलाकात की पुष्कर सिंह धामी ने
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में राज्य के प्रवासी निवासियों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में सभी का सहयोग अपेक्षित है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासी निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए देहरादून में एक सेल का गठन किया जाएगा। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रवासियों की समस्याओं के समाधान के साथ ही राज्य के हित से संबंधित उनके सुझावों पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा।
(जी.एन.एस)