भारतीय राजनीति को युवा मुद्दों पर ला रहे है राहुल गांधी : विकास श्रीवास्तव

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखनऊ : कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यात्रा में शामिल हो रहे छात्रों, युवाओं और महिलाओ से लगातार मुलाकात कर वर्तमान परिवेश उनकी जरूरतों संसाधनों की उपलब्धता को समझ रहे हैं।उक्त जानकारी को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी की पदयात्रा का मुख्य मकसद भारतीय राजनीति को युवा मुद्दों पर लाकर कांग्रेस के लिए मज़बूत पृष्ठभूमि तैयार करना है। पार्टी कार्यकर्ताओं, आम जनमानस से उनकी आत्मीय मुलाकात कि तमाम सारी तस्वीरें सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन रही हैं। राहुल गांधी की कई सारी मुलाकाते बीजेपी और उनके विपक्षियों के निशाने पर भी आ रही है। इस पूरी यात्रा के दौरान अपने संबोधन और व्यावहारिक बातचीत में जन मुद्दों को छूना राहुल गांधी कभी नहीं भूलते हैं।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि इसका ताजा उदाहरण आज के.बी. क्रास से पूछकट्टे,तुमकर ,कर्नाटक में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान देखने को मिला। उत्तर प्रदेश से शामिल शाहनवाज मंगल से नजरें मिलते ही माननीय राहुल गांधी ने हाथ पकड़ते हुए उन्हें अपने साथ चलने का अवसर दिया। बकौल शाहनवाज मंगल इस दौरान राहुल जी ने उनसे वर्तमान परिवेश में अल्पसंख्यकों की स्कॉलरशिप की वास्तुस्थिति पर बातचीत की। बातचीत के दौरान मा.राहुल जी अल्पसंख्यक छात्रों को सरकार से मिलने वाली उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा संबंधी स्कॉलरशिप पर काफी गंभीर दिखे।शाहनवाज मंगल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव हैं और उत्तर प्रदेश से चयनित ‘‘भारत जोड़ो पदयात्री’’ हैं।
(जी.एन.एस)