राहुल गांधी ने खटखटाया गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सूरत : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मोदी के सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में सूरत कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इस महीने की 20 तारीख को सूरत सत्र न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. 2019 में कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है’।
बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत कोर्ट में मानहानि का केस किया है. कई बार इसकी जांच कर चुकी अदालत ने 23 मार्च को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी पाया और दो साल कैद की सजा सुनाई. सजा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था और सजा के खिलाफ एक महीने के भीतर अपील की अनुमति दी गई थी। हालांकि, अदालत की सजा के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया। उसके बाद सेशन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। इसी क्रम में उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
(जी.एन.एस)