Trending

आचार संहिता लागू होने के बाद मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की पहली चुनावी सभा, आज पहुंचेंगे मतदाता

आचार संहिता लगने के बाद भारत में किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता की यह पहली रैली है.

शहडोल: पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। वे आमसभा को संबोधित करेंगे. आचार संहिता लगने के बाद भारत में किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता की यह पहली रैली है. राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने जोरदार तैयारी की है. विन्ध क्षेत्र के सभी जिलों से कार्यकर्ता और लोग बैठक में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. सभा ब्यौहारी के बिजली दफ्तर के सामने मैदान में होगी, जिसकी क्षमता करीब एक लाख लोगों की है |

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता होंगे शामिल

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विरोध यात्रा के समापन के लिए राहुल गांधी सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वे दोपहर 12 बजे से बैठक को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि रूट 3 का जनआक्रोश 21 से 30 सितंबर तक विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा, जो मंगलवार को समाप्त होगा. जनाक्रोश के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे |

पीएम मोदी ने भी की थी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई को शहडोल के पकरिया गांव में बैठक की थी. उन्होंने यहां से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की और कानून समितियों, स्वयं सहायता समूह के नेताओं और आदिवासी समुदाय के साथ चर्चा की |

दोनों दलों की निगाहें

विंध्य क्षेत्र के शहडोल, अनूपपुर और उमरिया आदिवासी बहुल जिले हैं। ये जिले छत्तीसगढ़ राज्य से भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में मोदी के बाद राहुल गांधी की सभा आदिवासी वोटरों को मनाने की कोशिश है. दोनों पार्टियों की नजर विंध्य की 30 सीटों पर है. 2018 में इन 30 सीटों में से बीजेपी ने 24 और कांग्रेस ने छह सीटें जीती थीं |

उपचुनाव में कांग्रेस के खाते से अनूपपुर सीट निकल गई और इस तरह विंध में कांग्रेस के पास सिर्फ पांच सीटें बची हैं

2013 के चुनाव में कांग्रेस ने 10 सीटें जीती थीं. जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि राहुल गांधी के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि जनसभा में राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी शामिल होंगे |

कई जिलों से आएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की सभा में शहडोल

उमरिया, अनूपपुर, रीवा, सीधी, सतना, कटनी और जबलपुर समेत अन्य जिलों से भी कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये हैं. जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता से बढ़कर हैं

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button