एक महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं राहुल, आदिवासी वोटों को साधने की रणनीति
इस बीच राहुल गांधी 25 सितंबर को एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वे बिलासपुर में ट्रस्ट सम्मेलन में शामिल होंगे।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वही भारतवासी पिछले 5 साल से सूखे की मार झेल रहा है.जनता पार्टी सत्ता में वापसी की जल्दी कर रही है. इन सबके बीच केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है |
इस बीच राहुल गांधी 25 सितंबर को एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं
वे बिलासपुर में ट्रस्ट सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बहाने राहुल गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं.और 5 साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे. ग्रामीण आवास न्याय योजना भी शुरू करेंगे |
एक महीने में राहुल का यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा
इससे पहले वे 2 सितंबर को नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए थे. आयोजन में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. कांग्रेस ट्रस्ट सम्मेलन में भी इतनी ही भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही है |
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ के मौके पर राहुल की सभा साइंस कॉलेज मैदान में होगी
कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना के शुभारंभ के मौके पर बिलासपुर संभाग से उमड़ी भीड़.बनाई जा रही है योजना. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्यों का उद्घाटन करने की भी तैयारी है. इसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण और स्मार्ट रोड का काम किया जा रहा है |
28 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार जिले में ट्रस्ट सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं. इससे पहले वे नवा रायपुर सम्मेलन, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.