अंतरराष्ट्रीय शराब कारोबारी के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, अमेरिका समेत कई देशों में बिकती है व्हिस्की
आयकर विभाग ने सोम ग्रुप से जुड़े 50 ठिकानों पर छापेमारी की. भोपाल के अलावा प्रदेश में जबलपुर, इंदौर और रायसेन में भी कंपनी की फैक्ट्रियों और दफ्तरों की जांच की गई।
भोपाल. आयकर विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनी सोम ग्रुप से जुड़े 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और अन्य प्रकार की अनियमितताओं के संदेह पर की गई है. भोपाल के अलावा रायपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु में भी ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. मंगलवार सुबह छह बजे टीमों ने सभी जगह छापेमारी की। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। दिल्ली, रायपुर और बेंगलुरु के 500 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम शामिल थी |
कई शहरों में छापेमारी भोपाल के अलावा
प्रदेश में जबलपुर, इंदौर और रायसेन में भी कंपनी की फैक्ट्रियों और दफ्तरों की जांच की गई. आयकर विभाग की टीम ने भोपाल में कंपनी के मालिक जगदीश अरोड़ा के अरेरा कॉलोनी स्थित आवास, विभिन्न कार्यालयों, कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालयों समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी की. सभी जगह से कंपनी के उत्पाद, आय-व्यय, बिक्री आदि से संबंधित दस्तावेज जुटाए गए हैं।
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग इस कंपनी में कुछ विदेशी स्रोतों सहित धन के निवेश के संदेह की जांच कर रहा है
समूह का अपना बॉटलिंग प्लांट है और यह मादक पेय पदार्थों के निर्माण, विपणन, लेबलिंग और वितरण में शामिल है। यह मध्य भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बीयर, व्हिस्की आदि उत्पाद विभिन्न राज्यों के अलावा न्यूजीलैंड, अमेरिका समेत कई देशों में अलग-अलग ब्रांड नाम से बेचे जा रहे हैं। सभी जगह से जब्त दस्तावेजों की जांच से आय से अधिक संपत्ति की तस्वीर साफ हो जायेगी. यह पहली बार नहीं हैजब कंपनी आयकर विभाग के रडार पर आई है। इसके पहले भी छापेमारी हो चुकी है। वर्ष 2021 में जीएसटी का छापा भी कंपनी पर पड़ा था |