रेलवे स्टेशन बना चोरों का अड्डा.. एक्सप्रेस-वे में युवक का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश
रेलवे स्टेशन से फूंडहर तक निकली एक्सप्रेस-वे लूटपाट का अड्डा बन गया है।
रायपुर : रेलवे स्टेशन से फूंडहर तक निकली एक्सप्रेस-वे लूटपाट का अड्डा बन गया है। गंज इलाके में एक्सप्रेस-वे पर एक व्यक्ति का मोबाइल लूटकर बदमाश भाग निकले। इसकी शिकायत पर गंज पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
एक्सप्रेस वे में नशेड़ियों और लुटेरों का जमावड़ा रहता है। इससे पहले सिविल लाइन इलाके में भी चाकू मारकर लूटपाट हुई थी। एक मर्डर भी हो चुका है। पुलिस के मुताबिक जगदलपुर निवासी हेमंत पोयम अपने साथी नर्मदा प्रसाद अहिरवार और हीरामणी भारद्वाज के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। शाम करीब 7.30 बजे तीनों रेलवे स्टेशन से चूनाभट्ठी एक्सप्रेस-वे की ओर आ गए।
गंज टीआई आशीष यादव ने बताया :
सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। नर्मदा प्रसाद ने शर्ट की जेब में मोबाइल रखा था। इस बीच एक युवक पहुंचा और उनके जेब से मोबाइल छीनकर भाग निकला। इसकी शिकायत पर गंज पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। गंज टीआई आशीष यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। अब तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
पहले भी हो चुकी है घटना :
गंज इलाके में इससे पहले भी लूटपाट की घटना हो चुकी है। पिछले माह ही रेलवे स्टेशन रोड पर भी एक युवक से मोबाइल लूट हुई थी। इसके अलावा देवेंद्र नगर चौक में भी दोपहिया सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर एक युवक को लूट लिया था। हालांकि चाकू दिखाकर लूट करने वाले पकड़े गए थे। इनमें एक आदतन अपराधी था। रेलवे स्टेशन होने के कारण देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसका फायदा उठाने आदतन बदमाश भी घूमते रहते हैं।