रेलवे ने लिया दरभंगा और अमृतसर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बेतिया : लोक आस्था का पर्व छठ समाप्त हो चुका है। अब छठ पर्व खत्म होने के बाद लोग बड़ी संख्या में शहरों को वापिस लौट रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा और अमृतसर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
दरभंगा से अमृतसर जाने वाली इस छठ स्पेशल ट्रेन का ठहराव कई स्टेशनों पर दिया गया है। जानें किन-किन स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है। दरअसल, छठ के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर दरभंगा से अमृतसर छठ स्पेशल ट्रेन संख्या नम्बर 05211/05212 चलाई जाएगी।
(जी.एन.एस)