देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़ी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल जुलाई-सितंबर में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 88,234 इकाई हो गई। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सलाहकार कंपनी ने सात प्रमुख शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे के लिए तिमाही बिक्री आंकड़े जारी किए है।
2022 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में घरों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 88,234 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 62,799 इकाई थी। इन सात शहरों में नए घरों की पेशकश 45 प्रतिशत बढ़कर 93,490 इकाई हो गई, जो पहले 64,560 इकाई थी।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘शीर्ष सात शहरों में तीसरी तिमाही के दौरान कई बाधाओं के बावजूद घरों की बिक्री और नयी पेशकश दोनों की रफ्तार तेज रही।” उन्होंने कहा कि अग्रणी और सूचीबद्ध डेवलपर्स ने नई आपूर्ति में वृद्धि की है, जिससे आवास बिक्री मजबूत बनी रही।
(जी.एन.एस)