बेंगलुरु में 11 सितंबर तक बारिश की चेतावनी, रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहा है पानी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बेंगलुरु : बेंगलुरु में गुरुवार की सुबह से ही कई शहरों में मसूलाधार बारिश हो रही है। सरजापुर रोड और मराठाहल्ली हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु में 11 सितंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। बेलंदूर, कैकोंद्रल्ली और सोलू झीलें उफान पर हैं। पानी रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। अगर बारिश नहीं रुकी तो कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है। इकोस्पेस बिजनेस पार्क में जलजमाव जारी है।
(जी.एन.एस)