मुंबई में एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या, रायपुर में हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फ्लैट का दरवाजा बंद कर अपने गांव तुंगा चला गया. जब पत्नी ने उसकी चोटों और खून से सने कपड़ों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि टूटा हुआ शीशा उठाते समय उसे मामूली चोटें आई थीं।
रायपुर. रायपुर की रहने वाली रूपल ओगरे की रविवार को मुंबई के मरोल इलाके में उनके फ्लैट में गला काटकर हत्या कर दी गई। रूपल एक ट्रेनी एयर होस्टेस थी. हत्या की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मंगलवार को परिजन रूपल का शव लेकर रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित घर पहुंचे |
शव देख परिजन समेत स्थानीय लोग रोने-बिलखने लगे
अंतिम यात्रा में हजारों लोग आए थे. बताया गया कि रूपल शुरू से ही पढ़ाई कर रही है. होनहार थी और सब की लाडली भी थी। घटना के बाद से सबका रो-रोकर बुरा हाल है।आरोपी से हुआ था विवाद जांच में पता चला कि आरोपी विक्रम रूपल ओगरे के अपार्टमेंट में बंद पाइपलाइन को साफ करने गया था. इस दौरान एयर होस्टेस ने किसी बात पर नाराजगी जताई. बात बढ़ने पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. आरोपी ने दुष्कर्म का भी प्रयास किया था। रूपल के विरोध करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी |
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फ्लैट का दरवाजा बंद कर अपने गांव तुंगा चला गया
जब पत्नी ने उसकी चोटों और खून से सने कपड़ों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि टूटा हुआ शीशा उठाते समय उसे मामूली चोटें आई थीं। आरोपी की पत्नी भी उसी अपार्टमेंट में साफ-सफाई का काम करती है। घटना वाले दिन वह छुट्टी पर थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और करीब एक दशक से इसी सोसायटी में सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहा है |
मृतक एयर होस्टेस इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत थी
एयर होस्टेस रूपल ओगरे रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थीं। वह अप्रैल में एयर इंडिया में ट्रेनिंग के लिए मुंबई आई थीं। फिलहाल इंडियन एयरलाइंस की एयर होस्टेस रूपल ओगरे मुंबई के अंधेरी स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स में रह रही थीं। आपको बता दें कि वह 3 सितंबर (रविवार) की देर रात उपनगरीय अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में मृत पाई गई थीं।