Trending
Raipur Crime News: रायपुर में DSP की मां के साथ चेन स्नैचिंग, सुबह मार्निंग वाक पर निकली थी बुजुर्ग महिला
डीएसपी की मां रायपुर में सुबह की सैर पर निकली थीं. जैसे ही 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला शंकर नगर चौपाटी के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो अज्ञात नकाबपोश चेन स्नेचर बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए।

रायपुर,Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण रायपुर से सामने आया है, जहां चेन स्नेचरों ने डीएसपी की मां को अपना शिकार बना लिया. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है |
जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात अधिकारी की मां शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं
जैसे ही 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला शंकर नगर चौपाटी के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो अज्ञात नकाबपोश चेन स्नेचर बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए। अब पुलिस सीसीटीवी के जरिए चेन स्नेचरों की तलाश में जुटी है |