रायपुर में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं,500 रुपए के लिए दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
मामूली बातों पर चाकू-छुरी से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तिल्दा नेवरा थाने क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां तीन बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए देर रात एक युवक को लूट का शिकार बनाया है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं. छोटी-छोटी बात पर चाकू दिखाकर हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। लूट की वारदातें कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां देर रात तीन बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक को लूट का शिकार बनाया है. पांच सौ रुपये के लिए युवक की हत्या करने पर उतारू थे। बदमाश युवक से मोबाइल फोन और पांच सौ रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है ।
22 अगस्त को देर रात :
प्रार्थी ने तिल्दा-नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 22 अगस्त को देर रात करीब 1 बजे अडानी पावर प्लांट जाने के लिए तिल्दा रेलवे स्टेशन आए. रात होते ही लोगों से लॉज की व्यवस्था के बारे में पूछा गया।लॉज से कुछ ही दूरी पर एक बाइक पर तीन बदमाश आ रहे थे। बदमाशों ने प्रार्थी के सामने कार खड़ी कर दी और पैसे मांगने लगे। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. प्रार्थी के मना करने पर 2 बदमाशों ने युवक को पकड़ लिया और तीसरे ने उसकी जेब में हाथ डालकर पैसे और मोबाइल लूटकर भाग गए।
इस पर प्रार्थी ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने नेवरा शराब दुकान के पास से बदमाशों को गाड़ी नंबर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके पर मौजूद वाहन को जब्त कर लिया। वहीं पूछताछ में बदमाशों ने पांच सौ खर्च करने और मोबाइल छिपाकर रखने की बात बताई। पुलिस ने मोबाइल ढूंढ़कर जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी गिरफ्तार :
- उदित तिवारी 19 साल, निवासी साकिन वार्ड क्र.16 तिल्दा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर
- मिर्जा सोहेल बेग 23 साल, निवासी साकिन वार्ड क्र.8 नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर
- राहुल वर्मा 21 साल, निवासी साकिन वार्ड क्र.16 सिनोधा, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर