रायपुर सांसद सोनी ने बताया कि घटना के वक्त मैं दो मीटर की दूरी पर था.
उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब 12.58 बजे की है. हम समझ गये कि कोई दर्शक दीर्घा से नीचे गिर रहा है। तभी अचानक वह शख्स मीटिंग रूम में आया और टेबल पर चढ़ने लगा.
रायपुर: संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया. लोकसभा में दो व्यक्तियों के दर्शक दीर्घा से कूदकर सभागार में हंगामा मचाने की घटना के दिन रायपुर सांसद सुनील सोनी भी लोकसभा में मौजूद थे|
उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब 12.58 बजे की है
हम समझ गये कि कोई दर्शक दीर्घा से नीचे गिर रहा है। तभी अचानक वह शख्स मीटिंग रूम में आया और टेबल पर चढ़ने लगा. फिर वह स्पीकर की कुर्सी की ओर बढ़ने लगे. इस पूरी घटना के दौरान मैं उन लोगों से दो मीटर की दूरी पर था. देखते ही देखते सांसद उस शख्स की ओर दौड़ने लगे. तभी उन्होंने अपने जूते से कुछ उपकरण निकाल लिया, जिससे महफिल में धुआं-धुआं हो गया |
धुएं में कोई विषैली या जहरीली गैस नहीं थी
इस घटना के बाद बैठक स्थगित कर दी गई. बाद में हमें बताया गया कि इस धुएं में कोई जहरीली या विषैली गैस नहीं थी. इसका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होगा. हालांकि इस पूरी घटना के बाद उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. सभी सांसदों को सुरक्षा का भरोसा दिया गया |