मुलायम सिंह से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव की तबियत का हालचाल लेने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं।
“मेदांता अस्पताल द्वारा शुक्रवार को जारी मेडिकल के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।” गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
(जी.एन.एस)