राजस्थान संस्था संघ ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। राजस्थान संस्था संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था के अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नई दिल्ली में उनके अकबर रोड स्थित राजकीय आवास पर मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आगामी सौलह अप्रेल को संस्था द्वारा दिल्ली के आयोजित किए जा रहे राजस्थान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल के साथ संस्था के पदाधिकारी के एम गुप्ता और गौरव गुप्ता आदि ने बिरला को संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया।