कार के सड़क से फिसलकर चेनाब नदी में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबने की आशंका

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक कार के सड़क से फिसलकर चेनाब नदी में गिर जाने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि पुल डोडा के पास गडसू में बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे यह दुर्घटना हुई।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि वाहन में भद्रवाह निवासी मंजीत सिंह, उनकी पत्नी सोनिया सिंह और बेटी सुखविंदर सवार थे। पुलिस, सेना, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), चेनाब बचावकर्मी और स्थानीय स्वयंसेवी घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा तीनों लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
(जी.एन.एस)