तीन साल बाद स्नातक और स्वाध्याय स्नातकोत्तर कक्षाओं के अभ्यर्थी कक्षा में बैठकर परीक्षा देंगे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दुर्ग : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (एचयूयू) दुर्ग के प्रशासन ने वार्षिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। यहां 13 मार्च से ऑफलाइन पद्धति से परीक्षाएं कराई जाएंगी। तीन साल बाद स्नातक और स्वाध्याय स्नातकोत्तर कक्षाओं के अभ्यर्थी कक्षा में बैठकर परीक्षा देंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान वार्षिक परीक्षा में 1.91 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार इनकी संख्या घटी है।
शिक्षा सत्र 2022-23 में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित वार्षिक परीक्षा व एमए, एमकॉम व एमएससी की वार्षिक परीक्षा में 30 हजार कम विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद है। अब तक 1,61,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही परीक्षा विभाग परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। दूसरी ओर एचवाईयू ने 20 फरवरी को समाप्त होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख पहले ही जारी कर दी थी। प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी 147 सरकारी और निजी कॉलेजों में आयोजित की गई थी।