बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है रकुल प्रीत सिंह ने

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने इंडस्ट्री को साबित कर दिखाया है कि वह खुद को किसी भी किरदार में बखूबी ढाल सकती हैं। उन्होंने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। रकुल जब भी पर्दे पर आती हैं, लोग उनसे नजरें ही नहीं हटा पाते हैं।
फिर से रकुल की अदाओं ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। लेटेस्ट वीडियो में रकुल बाथटब में लेटी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वह ब्लैक आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं।
लुक को कंप्लीट करने के लिए रकुल ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। वह कैमरे के सामने सिजलिंग अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस लुक पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं। वहीं, कुछ ही घंटों में इस फोटोशूट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।