कांग्रेस के घोषणा पत्र पर रमन सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'भरोसेमंद नहीं...'
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना 2018 का वादा पूरा नहीं किया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिस पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. . कांग्रेस ने अभी तक अपना 2018 का चुनावी वादा पूरा नहीं किया है |
पत्रकारों से बातचीत में रमन सिंह ने कहा
”स्थिति कांग्रेस के घोषणापत्र पर भरोसा करने लायक नहीं है. मैंने बैठक के माध्यम से जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के झूठे घोषणा पत्र और वादों पर भरोसा क्यों करेगी और करना भी चाहिए। जो झूठ तुमने पांच साल पहले बोला था. 20 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करेंगे, नहीं किया. सबको घर देंगे, आज तक किसी को घर नहीं दिया. चार गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे, पांच साल हो गये पर कोई कार्रवाई नहीं, शराबबंदी लगायेंगे, पांच साल हो गये पर कोई कार्रवाई नहीं |
कांग्रेस को याद दिलाया पुराना वादा
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस के 2018 के वादे को याद दिलाते हुए कहा, ”तब कहा गया था कि 10 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन नहीं दिया.” पांच साल बीत गए और कुछ नहीं हुआ. संपत्ति कर माफ करने की बात हुई थी, लेकिन पांच साल बीत गये, संपत्ति कर माफ नहीं हुआ. 200 फूड पार्क बनाने का वादा किया था. राहुल गांधी ने कहा था, 200 फूड पार्क दिखाओ. और अब वे 700 फूड पार्क बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने 17 लाख मकान नहीं दिये और आज कह रहे हैं कि 18 लाख मकान देंगे |
#WATCH | Rajnandgaon: On Congress manifesto for the upcoming Chhattisgarh assembly elections, Former CM Raman Singh says, "…The manifesto of Congress cannot be believed…Five years ago they promised to ban liquor in the state but they did not fulfill it…Why will the people… pic.twitter.com/R5f6Q4hX59
— ANI (@ANI) November 5, 2023
बीजेपी चार किश्तों में बोनस दे रही है- रमन सिंह
रमन सिंह ने कहा, ”कांग्रेस ने 2018 के घोषणा पत्र में महतारी को 500 रुपये और बुढ़ापे को 1500 रुपये पेंशन देने की बात कही थी, लेकिन अब तक नहीं दिया गया.’ दो लाख लोगों के निमिट्रीकरण की बात कही गयी थी. भूपेश जी, आप एक की व्यवस्था कर सकते थे।” रमन सिंह ने आगे कहा कि आज हम बोनस की राशि चार किश्तों में दे रहे हैं। यह पीएम मोदी की गारंटी है। यह राहुल गांधी की गारंटी नहीं है जो गंगा जल लेकर घूमते रहते हैं।