Rameshwaram Cafe Blast: BJP बोली- बंगलूरू धमाके की NIA जांच हो,राज्यपाल-केंद्रीय मंत्री घायलों से मिले
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में बीजेपी एनआईए जांच की मांग कर रही है. 10 लोगों के घायल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बीजेपी आक्रामक है.
बेंगलुरु, Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में बीजेपी एनआईए जांच की मांग कर रही है. 10 लोगों के घायल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बीजेपी आक्रामक है. सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे के अलावा एनआईए जांच की भी मांग की जा रही है. राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम येदियुरप्पा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे |
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में 10 घायलों का इलाज जारी है
सभी घायल खतरे से बाहर हैं. जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है. बीजेपी राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए एनआईए जांच की मांग कर रही है. शुक्रवार देर रात हुए हादसे के बाद कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की |
#WATCH | Union Minister Pralhad Joshi, Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot, and BJP leader Vijayendra Yediyurappa met the victims of the explosion at The Rameshwaram Cafe in Bengaluru’s Whitefield area, earlier today. (01.03)
(Source: Vydehi Hospital) pic.twitter.com/LozXn1SUGU
— ANI (@ANI) March 1, 2024
बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर हुए विस्फोट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा
बंगलूरू पुलिस ने मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (ईएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि धमाका कम तीव्रता वाले टाइमर के जरिये किया गया, हालांकि जांच के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा।
#WATCH | Karnataka: On Bengaluru cafe blast, Union Minister Prahlad Joshi says, "If the Congress government had taken the Assembly incident seriously, this incident would not have happened today…Fundamentalists are getting support from Congress, hence all these things are… https://t.co/6Fqi8mWwo2 pic.twitter.com/5tWLKwPGd6
— ANI (@ANI) March 1, 2024
इस मामले में बंगलूरू पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बम दोपहर 12.50 से 1 बजे के बीच फटा और इस धमाके में होटल स्टाफ और ग्राहकों समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। धमाके के संबंध में एफआईआर एचएएल पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक मोहन ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक और एनआईए की टीम धमाके के वास्तविक कारण का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
दूसरी तरफ, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सिद्धरमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना में
पुलिस और खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल रही। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ होने की संभावना पर कहा कि जांच जारी है। घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और सभी को सहयोग करना चाहिए। शुरू में धमाके का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा था। बाद में अग्निशमन विभाग ने इससे इन्कार किया।
फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए
इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) विस्फोट की आशंका पर गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोट की प्रकृति क्या है। उन्होंने कहा, एक बैग में विस्फोट हुआ, लेकिन हमें विभाग से सटीक जानकारी लेनी होगी। किसी संगठन या किसी चीज की संलिप्तता के बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहिए।