22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 75 नदियों का जल लेकर इंदौर से अयोध्या पहुंचेगा ये खास रथ
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए इंदौर में एक रथ बनाया गया है, जो 75 नदियों का जल लेकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा
इंदौर : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. ऐसे में इंदौर में एक रथ का बनाया गया है जो अयोध्या के लिए रवाना होगा. दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे. जिसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी को न्योता भी भेजा गया है. 22 जनवरी 2024 वो तारीख है, जिस दिन राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा. इस दिन भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. रामलला के दर्शन के लिए देशभर से भक्त अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में इंदौर शहर में अयोध्या रवाना करने के लिए एक रथ का निर्माण किया गया है. इस रथ में देश की 75 नदियों के जल को संग्रहित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि रामलाल की जलाभिषेक के लिए 26000 किलोमीटर की यात्रा यह रथ पूरी करेगा. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु चित्रकूट से रवाना करेंगे।
अयोध्या में मंदिर बनकर तैयार है
22 जनवरी को राम मंदिर में अयोध्या राम में हो जाएगी और अयोध्या में रामलाल की पुनः स्थापना की जाएगी इसके लिए पूरे देश में अलग-अलग आयोजन चल रहे हैं और मंदिर को लेकर तैयारियां की जा रही है उधर अयोध्या में भी मंदिर लगभग बनकर तैयार है और जनवरी में इसका पूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आएंगे इधर इंदौर में एक रथ तैयार किया गया है इस रथ के माध्यम से देश की 75 नदियों के जल को कलश में संग्रहित किया जाएगा बताया जा रहा है की रामलाल के जलाभिषेक के लिए देशभर में यह रथ 75 नदियों का जल एकत्रित करेगी जिसके लिए करीब 26000 किलोमीटर की यात्रा इस रथ द्वारा पूरी की जाएगी इस रथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु चित्रकूट से रवाना करने वाले हैं।
15 दिन और 40 कारीगर लगे तैयार करने में
इस रथ को इंदौर के ही एक कलाकार के तरफ से बनाया जा रहा है और इंदौर में ही यह रथ बनकर तैयार हो रहा है. रथ बनाने वाले कलाकार महेंद्र कोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया की अयोध्या में राम मंदिर के अनावरण कार्यक्रम और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने इस रथ को तैयार किया है. जिसे आचार्य रामभद्राचार्य के निर्देश पर इंदौर से रवाना किया जाएगा. 75 नदियों का जल लेकर यह रथ 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा. इस रथ में छोटे-छोटे कलश बनाए गए हैं जिनमें 75 नदियों की जल को एकत्रित किया जाएगा इसके साथ ही साथ में चार पंडित लगातार 60 दिनों तक हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ करेंगे।
रथ में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र राम और सीता की मूर्ति है जिनके सामने हनुमान विराजित हैं. इसके अलावा इस रथ पर एक बड़ा कलश भी बनाया गया है और रथ पर राम मंदिर की कलाकृतियां भी उकेरी गई है. यह रथ इंदौर से आज रवाना हो गया है. जो चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर पद्म भूषण जगतगुरु भद्राचार्य महाराज द्वारा चित्रकूट से रवाना किया जाएगा. रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई साधु संत मौजूद रहने वाले हैं।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए 75 नदियों का जल लेकर इंदौर से अयोध्या पहुंचेगा यह रथ।#indore #Ayodhya #RamMandirAyodhya #UttarPradesh #WATCH #viral #VIDEO pic.twitter.com/J16DXDzyAa
— TheSootr (@TheSootr) November 23, 2023