नशा कारोबारियों के खिलाफ रामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 सीधी
 नशीली वस्तुओं के कारोबारियों के खिलाफ चल रहे पुलिस की कार्रवाई में रामपुर नैकिन थाना के दो गांवों दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 282 सीसी नशीली कफ सीरप जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।

      पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में रामपुर नैकिन एवं चौकी पिपराव पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण में 51000 रू. कीमती 282 नग कफ सिरप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला किया पंजीबद्ध।

मामला विवरण  दिनाँक 18.10.24 को चौकी प्रभारी  पिपराव उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखविर सूचना मिली कि ग्राम अंकित जायसवाल अवैध नशीली कफ सिरप को खारा तिराहा पटना अर्जुन नगर रोड के ग्राम खारा में रखे खड़ा है तथा l ग्राहको का इंतजार कर रहा है। चौकी प्रभारी पिपराव द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर रेड़ कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुये जहा एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित जायसवाल पिता रवीकरण जायसवाल उम्र 21 साल निवासी खारा चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन का होना बताया जिसके पास रखे खाखी रंग के कार्टून को खुलवाकर चेक किया गया तो कार्टून के अंदर प्लास्टिक के आठ पैकेट पाए गए प्रत्येक पैकेट में 30-30 सीसी आनरेक्स कफ सिरप कुल 240 नग कीमती 43,200 रूपये पाया गया जो उक्त आरोपी से अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के संबंध मे वैध दस्तावेज की माग की गई जो नही होना बताया ।

आरोपी उक्त से अबैध नशीली आनरेक्स कफ सिरप 240 नग कीमती 43200 रूपये की जप्ती की जाकर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं 8बी/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।

(2) दिनाँक 18.10.24 को थाना  रामपुर नैकिन को मुखविर सूचना मिली कि ग्राम भीतरी का बंट्टा साकेत एक सफेद रंग के प्लास्टिक की थैली में अवैध नशीली कफ सिरप विक्री करने हेतु ग्राम भीतरी के बाबा घटिया के पास बैठा ग्राहको का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किये जहा एक व्यक्ति प्लास्टिक की थैली लिये जाते हुए दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम राजरखन उर्फ बंट्टा साकेत पिता किशनलाल साकेत उम्र 36 साल निवासी ग्राम भीतरी धौंसड़ा टोला थाना रामपुर नैकिन का होना बताया जिसके पास रखे झोले को खुलवाकर चेक किया गया तो झोले के अंदर 42 सीसी आनरेक्स कफ सिरप कीमती 8000 रूपये पाया गया जो उक्त आरोपी से अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के संबंध मे वैध दस्तावेज की माग की गई जो नही होना बताया । आरोपी उक्त से अबैध नशीली आनरेक्स कफ सिरप 42 नग कीमती 8000 रूपये की जप्ती की जाकर आरोपी का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं 8/21, 22, 27ए, 29, 43 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे  – निरीक्षक सुधांशु तिवारी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि चक्रधर प्रजापति, सत्येंद्र सिंह, संजय सोनी, रजनीश बघेल, प्रधान आरक्षक रामायण, महेंद्र, आरक्षक जितेंद्र बघेल, अमन भट्ट, संदीप चंदन, प्रदीप सेन एवं महिला आरक्षक अंजली का विशेष योगदान रहा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button