स्विगी-जोमैटो को टक्कर देने उतरी Rapido, शुरू की फूड डिलीवरी सर्विस

नई दिल्ली

भारत में Rapido अपना फूड डिलीवरी ऐप लेकर आ गया है। इसका नाम Ownly है। भारत में Swiggy और Zomato को कड़ी टक्कर देने के लिए फूड डिलीवरी का ट्रायल शुरू किया गया है। कंपनी ने इस सर्विस का बीटा ट्रायल शुरू किया है। इसकी शुरुआत बेंगलुरु में हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैपिडो एक लोकप्रिय राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म है। रैपिडो के फूड डिलीवरी सर्विस से Swiggy और Zomato जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। बता दें कि कंपनी ने अभी ट्रायल के तौर पर बेंगलुरु के कुछ इलाकों में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की है। इसमें बायरासंद्रा, तावरेकरे, और मांडीवाला (बाटम) लेआउट, होसुर सरजापुरा रोड (हसर) लेआउट और कोरमंगला शामिल हैं। आइये, ऐप की पूरी डिटेल जानते हैं।

फूड डिलीवरी सर्विस के लिए बनाई नई कंपनी
TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, Rapido के सह-संस्थापक और CEO अरविंद सांका ने इस ट्रायल की जानकारी दी है। Rapido ने अपनी फूड डिलीवरी सर्विस शुरू करने के लिए Ctrlx Technologies नाम से एक को-कंपनी बनाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, Sanka और Rapido के उपाध्यक्ष (वित्त) विवेक कृष्णा इस सहायक कंपनी के निदेशक हैं। सांका ने कहा कि सहायक कंपनी स्थापित करने का कोई खास कारण नहीं था। यह कदम Swiggy के साथ संभावित हितों के टकराव से बचने के लिए हो सकता है।

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ऐप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rapido के Ownly ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Google Play पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, ऐपल के ऐप स्टोर पर अभी ऐप उपलब्ध नहीं है। यह ऐप आस-पास के रेस्टोरेंट से Swiggy और Zomato की तुलना में लगभग 15% कम कीमतों पर फूड दे रहा है। Ownly फूड डिलीवरी ऐप रेस्टोरेंट से कमीशन नहीं लेता है। वहीं, Swiggy और Zomato जैसे अन्य फूड डिलीवरी ऐप रेस्टोरेंट से 30% तक कमीशन लेते हैं। Rapido रेस्टोरेंट से प्रति ऑर्डर एक तय फीस ले रहा है। Rapido के एक निवेशक ने कहा कि Swiggy के लिए डिलीवरी करते समय, Rapido को पीक ऑवर्स और हाई-डिमांड रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी मिली। अब वह इस डेटा का यूज अपनी फूड डिलीवरी सर्विस के लिए करेगा।

सस्ते में देगा खाना
ऐप के साथ रैपिडो का लक्ष्य 150 या उससे कम में कम से कम चार मील्स उपलब्ध कराना है। यह स्विगी और जोमैटो की तुलना में 15 प्रतिशत सस्ते दामों पर खाना उपलब्ध कराएगा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button