रविंद्र चौबे ने विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने साजा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें प्रमुख रूप से ग्राम केछवई में डोटू नाला पर एनिकट कम रपटा निर्माण जिसकी लागत राशि 266 लाख रुपए हैं। इससे आने वाले समय में गांव के भू-जल स्तर में वृद्धि होगी और आम नागरिकों को निस्तारी सुविधा का लाभ मिलेगा। कृषि मंत्री ने ग्राम सेमरिया में 13 नग गली कांक्रीटीकरण कार्य की आधारशिला रखी। इसके लिए छत्तीसगढ़ कृषि मण्डी बोर्ड द्वारा 62 लाख 42 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत हाटरांका के आश्रित गांव सोनचिरैया में कृषि मंत्री ने 36 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनाने वाले डोटू व्यपवर्तन एवं एलबीसी, आरबीसी लघु नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन किया। कृषि मंत्री का इन गावों में पहुंचने पर परम्परागत गड़वा बाजा से आत्मीय स्वागत किया गया। भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप के बावजूद कृषि मंत्री के स्वागत के लिए, ग्रामीण काफी उत्साहित थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन न्याय योजना के अंतर्गत सालाना 7 हजार की मदद दी जा रही है। जिसमें प्रथम किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि अक्षय तृतीया यानी अक्ती पर्व के दिन माटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए धरती माता की रक्षा की शपथ ली जायेगी।
ग्राम पंचायत पदमी के पूर्व सरपंच श्री बंशी पटेल ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री के प्रयास से साजा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा रहा है। इससे क्षेत्र का विकास हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर पटेल खैरझिटी ने किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रौद्रा के सरपंच अशोक कौशल, सरपंच सेमरिया श्री शिवा ध्रुव, हाटरांका के सरपंच श्रीमती सरस्वती साहू के अलावा वरिष्ट कार्यकर्ता श्री पुन्नीदास मानिकपुरी, घनाराम यादव, जितेंद्र उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।