बच्चों के मानसिक विकास के लिए रजा लाइब्रेरी टूर पर भेजा गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | द रेडियंस स्कूल के बच्चों ने रजा लाइब्रेरी का भृमण किया। विद्यालय प्रबंधक विवेक जैन की ओर से बच्चों के मानसिक विकास के लिए रजा लाइब्रेरी टूर पर भेजा गया। इस दौरान बच्चों ने लाइब्रेरी में मौजूद प्राचीन पांडुलिपियों एवं पुस्तकों को देखा। बच्चे लाइब्रेरी की सुंदरता को को देखकर खुश हो गए। बच्चों ने आपस में लाइब्रेरी की काफी तारीफ की। विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि कोरोना के समय के चलते बच्चे विद्यालय नहीं आ पाए, जिससे उनका कहीं भी घूमना नहीं हुआ। अब बच्चों के मानसिक विकास एवं नई चीजों की जानकारी के लिए लाइब्रेरी घुमाया गया है। रजा लाइब्रेरी एशिया की नम्बर एक लाइब्रेरी है जिसको देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। बच्चों को भी लाइब्रेरी देखकर काफी आनंद आया। जनरल कमाल खान के नेतृत्व में बच्चों ने लाइब्रेरी घूमी एवं उन्होंने बच्चों को वहां के बारे में समझाया। इस दौरान विद्यालय से रुकैया खान, सोनिका राठौर, विश्वास सक्सेना एवं दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)