सड़क दुर्घटना का सबब बनी हुई है सड़क के किनारे की बजड़ी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी। डिग्री कॉलेज के पास बने सामुदायिक शौचालय के ठीक सामने रोड के किनारे कुछ दूरी तक सड़क का किनारा गहरा है, उसमें ढेर सारी जमा बजड़ी सड़क दुर्घटना का सबब बनी हुई है। डिग्री कालेज सड़क के समीप बने सामुदायिक शौचालय के सामने सड़क का किनारा काफी गहरा हो गया जिसमें पड़ी बजड़ी की जद में आ कर कोई न कोई दोपहिया चालक गिर कर बुरी तरह से घायल हो जाता है भारी वाहनों के निकलने पर उस बजरी में कूदने के सिवा उनके पास कोई दूसरा उपाय नहीं है, बीस दिन पहले रामनगर के एक लड़के का उसी जगह पर एक्सीडेंट हो जाने से अभी तक उसे होश नहीं आया कोमा में है। 19 जून को बदोसराय से रामनगर तहसील का स्थानीय व्यक्ति बाइक से रामनगर आ रहा था उसी जगह पर ट्रक निकलने की वजह से वह बाइक लेकर उसी बजरी में गिर गया, जिसके चेहरे पर तथा शरीर में गंभीर चोटे आई, बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। किसी दिन उस जगह पर बहुत गंभीर हादसा हो जाने की संभावनाओ से इन्कार नहीं किया जा सकता हैं। रामनगर के सक्षम अधिकारी मूक बने हुए हैं। यदि इस जगह बजरी का समतलीकरण करा दिया जाए तो लोग हादसे से बच सकते हैं
(जी.एन.एस)