477.20 करोड़ रुपए हो गया रियल्टी कंपनी डीएलएफ का शुद्ध लाभ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 477.20 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 378.12 करोड़ रुपए था।
डीएलएफ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,360.50 करोड़ रुपए रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,556.53 करोड़ रुपए थी।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से डीएलएफ देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। कंपनी 33 करोड़ वर्ग फुट के क्षेत्रफल में 153 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं।
(जी.एन.एस)