जेसीसीजे से बीजेपी में शामिल हुए योगेश तिवारी के बागी तेवर
नामांकन पत्र खरीदा और कहा- स्थानीय नेताओं ने रची साजिश; मैं नामांकन के आखिरी दिन फैसला लूंगा
बेमेतरा : जेसीसीजे से बीजेपी में शामिल हुए नेता योगेश तिवारी ने शुक्रवार को बेमेतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के नाम से नामांकन फॉर्म खरीदा. योगेश तिवारी ने कहा कि अगर बीजेपी ने उन्हें मौका नहीं दिया तो वह नामांकन के आखिरी दिन यानी 30 अक्टूबर को फैसला लेंगे. उन्होंने स्थानीय नेताओं पर साजिश का आरोप भी लगाया।
योगेश तिवारी ने अपने 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ 7 अक्टूबर को रायपुर में बीजेपी के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. योगेश का दावा है कि उन्होंने टिकट मिलने के बाद ही पार्टी में शामिल होने की मांग की थी।
बीजेपी मेरे पीछे रच रही साजिश- योगेश
नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद योगेश तिवारी ने कहा कि जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से जिले के स्थानीय संगठन के पदाधिकारी उन्हें किसी बैठक में नहीं बुलाते हैं। पार्टी की ओर से किसी तरह की कोई सूचना भी नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन मेरे पीछे साजिश रचने का काम कर रहा है।
बीजेपी ने दीपेश साहू को बनाया है प्रत्याशी
बीजेपी ने बेमेतरा विधानसभा सीट से पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया है। इसी के बाद नाराज होकर योगेश तिवारी अपने हजारों कार्यकार्ताओं के साथ बेमेतरा विधानसभा के लिए नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे थे।
योगेश तिवारी कौन हैं?
किसान नेता योगेश तिवारी कभी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेहद करीबी माने जाते थे। उनकी छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता और किसान नेता की है। साल 2008 में अजीत जोगी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से योगेश तिवारी को कांग्रेस की टिकट दिलाई थी, लेकिन वो इस चुनाव में हार गए।
2018 में JCCJ के टिकट पर लड़ा चुनाव
इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे ने बेमेतरा से योगेश तिवारी को टिकट दिया था, तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार के रूप में योगेश तिवारी 28 हजार से अधिक वोट पाकर चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे। चर्चा है कि इस बार योगेश तिवारी के समर्थक उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ाने के पक्ष में हैं।
नवंबर को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए बेमेतरा समेत 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन खरीदने और भरने की प्रक्रिया भी जारी है।