महज पांचवें दिन ही मिला फ्री होल्ड पट्टा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अलवर : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को उनकी जमीन एवं मकान का मालिकाना हक दिलाने के लिए चलाए गए प्रशासन शहरों के अभियान के तहत आमजन को त्वरित लाभ मिल रहा है। इसकी बानगी अलवर में नगर विकास न्यास द्वारा लगाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर में देखने को मिल रही है। अलवर की स्कीम 10 निवासी श्री संतोष कुमार गर्ग को इस अभियान की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से मिलने पर बुध विहार में लगाए गए शिविर में 15 जुलाई को इन्होंने फ्री होल्ड पट्टे के लिए आवेदन किया और महज पांचवें दिन ही 19 जुलाई को नगर विकास न्यास के काखमकों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनका पट्टा बन गया है, शिविर स्थल पर आकर पट्टा ले जाए। श्री संतोष ने बताया कि एक बार तो विश्वास नहीं हुआ, सूचना को पुख्ता करने के लिए मैंने पुनः फोन कर पट्टा प्राप्त करने की सूचना की पुष्टि की। शिविर में पहुंचने पर उन्हें हाथों-हाथ पट्टा दे दिया गया। इस पर संतोष कुमार गर्ग ने राज्य सरकार एवं नगर विकास न्यास के अधिकारी एवं काखमकों का आभार जताते हुए कहा कि इतनी तेज गति से पट्टे वितरण का कार्य मैंने पहली बार अपने जीवन में देखा है। राज्य सरकार के इस अभियान से बड़ी संख्या में आमजन को लाभ मिल रहा है।